रांची:मानसून से पहले राजधानी में हुए बारिश ने राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स प्रबंधन की पोल खोलकर रख दी है. बारिश होते ही रिम्स के इमरजेंसी सहित कई विभागों में पानी घुस गया. जिससे मरीजों को काफी परेशानी होने लगी.
बारिश के कारण RIMS के फर्श पर पसरा पानी, इमरजेंसी सहित कई विभाग जलमग्न - रांची बारिश
बारिश के कारण राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स प्रबंधन में घुसा बारिश का पानी. पानी घुसने से मरीजों और डॉक्टरों को काफी परेशानी हुई.
रिम्स में पानी घुसने की सूचना मिलते ही रिम्स प्रबंधन हरकत में आया और निदेशक डी के सिंह रिम्स परिसर में पहुंचकर, फर्श पर पसरा बारिश का पानी को देख कर्मचारियों को जल्द से जल्द पानी निकालने का आदेश दिए. डी के सिंह के आदेश के बाद सुपरवाइजर ने तुरंत स्वीपर और अन्य कर्मचारियों को बुलाकर अस्पताल में घुसे बारिश के पानी को बाहर निकलवाया.
लगभग 1 घंटे के बाद बारिश का पानी इमरजेंसी और अस्पताल के अन्य हिस्सों से बाहर निकाला गया. वहीं, मिली सूचना के अनुसार पानी घुस जाने के कारण बिजली की भी समस्या देखी गई और काफी देर बाद स्थिति समान्य हुई.