रांची: प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांगते ने आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य के सभी दिव्यांग मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में शामिल करने का निर्देश दिया है. राज्य निशक्तता आयुक्त सतीश चंद्रा के साथ गुरुवार को हुई बैठक में उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत दिव्यांग मतदाताओं को वहां पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराने को भी कहा है.
CEO ने दिया निर्देश, वोटर लिस्ट में शामिल हो सभी दिव्यांगों का नाम - चुनाव पदाधिकारी
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांगते ने आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य के सभी दिव्यांग मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में शामिल करने का निर्देश दिया है. राज्य निशक्तता आयुक्त सतीश चंद्रा के साथ गुरुवार को हुई बैठक में उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत दिव्यांग मतदाताओं को वहां पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराने को भी कहा है.
इसके साथ संबंधित मतदान केंद्रों पर रेल व्हील चेयर, परिवहन, ब्रेलसाईनेज आदि कि सुविधाएं उपलब्ध कराने को भी कहा है. वहीं चुनाव तैयारियों को लेकर हुई दूसरी बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनीष रंजन ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के पालन और स्वीप के अंतर्गत चल रहे वोटर अवेयरनेस प्रोग्राम की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रम में और तेजी लाने को कहा है.
उन्होंने स्वीप के लिए प्रतिनियुक्त नोडल अफसरों से मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर चल रहे कार्यक्रमों की प्रगति जानने का भी निर्देश दिया. इसके अलावा साइबर सिक्योरिटी के मद्देनजर सुरक्षा उपायों और डेटा की सुरक्षा के लिए पुख्ता उपाय उठाने के लिए भी उन्होंने निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चुनावी खर्च को लेकर इलेक्शन कमीशन द्वारा तय मापदंडों का पालन सुनिश्चित हो इसके लिए भी मॉनिटरिंग की पुख्ता व्यवस्था की जाए.