बगोदर, गिरिडीह: जिले के सरिया प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक महीने से जंगली हाथियों का झुंड बीच-बीच में अपनी उपस्थिति का एहसास कराते हुए तांडव बरपाता रहा है. मंगलवार की रात हाथियों ने सरिया प्रखंड के सर्वोदय आश्रम टोला में जमकर उत्पात मचाया है.
जंगली हाथियों ने कई घरों को क्षतिग्रस्त करते हुए घरों में रखे हुए अनाज को खराब किया है. इससे ग्रामीणों काफी मायूस हैं. ग्रामीणों का कहना है कि लॉकडाउन की स्थिति में पहले ही संकट के दौर में गुजर रहे हैं, ऐसे में जंगली हाथियों के तांडव ने और भी संकट में डाल दिया है. एक तो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया, दूसरे घरों में रखा अनाज को भी खा गए.