पलामू: जिले में स्टोन क्रशर माइंस के खिलाफ ग्रामीणों ने शनिवार को प्रदर्शन किया. ग्रामीण जुलूस की शक्ल में पलामू समाहरणालय पहुंचे थे. ग्रामीण पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. ग्रामीण स्टोन माइंस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बंद करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का आरोप है कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के काचन में नौ एकड़ जमीन को माइनिंग के लिए चिन्हित किया गया है. माइनिंग से सरकारी स्कूल को नुकसान होगा. ग्रामीणों के प्रदर्शन का नेतृत्व राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस कर रही थी.
स्टोन क्रशर माइंस के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, बंद करने की मांग
पलामू में स्टोन क्रशर माइंस के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने स्टोन माइंस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बंद करने की मांग की.
ग्रामीणों का प्रदर्शन
ये भी देखें-पेंशन के लिए परेशान दिव्यांग, खटिया पर सरकारी कार्यालय पहुंच अधिकारियों से कर रहा मांग
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल डीडीसी से मुलाकात किया और उनकी समस्या को सुना. इस मामले में जांच का आदेश दिया गया है. ग्रामीण धावा माइंस को बंद करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीण माइंस में स्थानीय को काम देने, जमीन के मुआवजा और नौकरी देने की मांग कर रहे थे. इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए पहल करने को भी कहा.