झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

गोड्डा के ललमटिया में पुलिस पर भीड़ का पथराव, थाना प्राभारी समेत तीन पुलिस कर्मी घायल - झारखंड न्यूज

गोड्डा के ललमटिया थाना के रानीडीह गांव में भीड़ द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया है, जिसमें थानेदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल हैं. जानकारी के अनुसार पुलिस मामले को सुलझाने घटनास्थल पहुंची थी.

इलाज के दौरान घायल पुलिसकर्मी

By

Published : Apr 16, 2019, 11:22 PM IST

गोड्डा: जिले के ललमटिया थाना के रानीडीह गांव में भीड़ द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया है, जिसमें थानेदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल हैं. जानकारी के अनुसार रानीडीह गांव में एक महिला के साथ एक युवक को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया और इसके बाद आक्रोशित लोगों ने दोनों की पिटाई शुरू कर दी.

इलाज के दौरान घायल पुलिसकर्मी


घटना के बाद मौके पर ललमटिया थाना के अलावा बोआरीजोर और ठाकुरगंगटी थाना की पुलिस पहुंची और दोनों प्रेमी युगल को अपने कब्जे में ले लिया, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान मौके पर मुख्यालय डीएसपी केके सिंह भी पहुंच गए. इस दौरान लोगों को समझने का प्रयास किया जा रहा था.


ग्रामीण दोनों को अपने स्तर से पंचायत के माध्यम से दंड या फिर फैसला सुनाने के पक्षधर थे. इसी दौरान पुलिस पर पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों में बोआरीजोर थाना प्रभारी घनश्याम गोश्वामी, ठकुरगंगट्टी थाना प्रभारी प्रेमचंद भगत, एएसआई एतवा मुंडा और जवान प्रदीप कुमार शामिल है. फिलहाल, गांव में पुलिस की तैनाती कर दी गयी है. वहीं घायलों का इलाज महगामा अस्पताल में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details