पलामूः जिले के हैदरनगर थाना अंतर्गत नौडीहा गांव स्थित भदई पर टोला के ट्रैक्टर ड्राइवर विजय राम(50) का शव रामाशीष राम अपनी कार से लेकर पहुंचा, जहां ग्रामीणों ने शव को देखते ही रामाशीष पर हमला कर दिया. सूचना पर पहुंचे हैदरनगर थाना प्रभारी और एसआई निर्भय कुमार ने मामले को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर हैदरनगर थाना ले लाए.
क्या था पूरा मामला
हैदरनगर थाना के सड़ेया गांव निवासी रामाशीष राम अपने मित्र आजाद अंसारी को गढ़वा से नया ट्रैक्टर खरीदवाने के लिए अपने ट्रैक्टर ड्राइवर विजय राम को साथ लेकर गए थे. ट्रैस्टर लेकर वापस आते समय गहेड़ी गांव के पास अचानक ड्राइवर की तबियत बिगड़ने लगी. रामाशीष ने बताया कि उन्होंने तत्काल एक ऑटो वाले से मदद लेकर ड्राइवर का खरसोता के एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बाहर ले जाने की सलाह दी. इसके बाद मझिाआंव के केशव अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया. रामाशीष मेहता ने स्वराज ट्रैक्टर के मैनेजर कमलेश कुमार को फोन कर गढ़वा से बुलाया, जिसके बाद उन्होंने अपनी कार में मृतक के शव को रखकर उसके घर पहुंचा दिया. वहां ग्रामीणों ने घटना की जानकारी ली और उनके साथ मारपीट करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट को रोका.
चैकीदार ने समय पर हैदरनगर थाना को दी सूचना
थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद और एसआई निर्भय कुमार ने तत्काल वहां पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया. साथ ही शव और उन तीनों को साथ लेकर हैदरनगर थाना आ गए. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. फिलहाल तीनों से पूछताछ भी जारी है.
इसे भी पढ़ें-बोकारो में कीचड़ साफ करने को लेकर बढ़ा विवाद, लड़ाई में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत
पुलिस कर रही मामले की छानबीन
एसडीपीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टिया यह मामला हत्या का प्रतित नहीं होता है. उन्होंने कहा कि शव को लेकर आने वाले तीनों से पूछताछ की गई है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन के लिए गढ़वा जिले के खरसाता और मझिआंव अस्पताल भी जाएगी, जहां तबियत खराब होने के बाद वहां ले जाने वाली बात कही गई है. वहां के ग्रामीणों से भी जानकारी ली जाएगी. उन्होंने बताया कि हैदरनगर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद शनिवार की रात समय पर भदई टोला नहीं पहुंचते तो बड़ी घटना घट सकती थी.
दोषियों पर कार्रवाई की मांग
मृतक विजय राम के पुत्र राजीव राम और अन्य परिजनो का कहना है कि विजय राम की मौत बिमारी से नहीं हुई है, उनकी हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई करे.