झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

Valentine Day पर  करना चाहते हैं किसी को विश, तो दें ये गुलाब

14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे. एक ऐसा दिन जिसके साथ रिश्तों की डोर बांधने और उसे थामे रहने की बात होती है. ये वो दिन होता है जब आप अपने दिल की बात किसी से कहना चाहते हैं और उसे अहसास दिलाना चाहते हैं कि वो शख्स आपकी जिंदगी में कितना खास है.

देखिए स्पेशल स्टोरी

By

Published : Feb 14, 2019, 12:56 PM IST

जमशेदपुर: 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे. एक ऐसा दिन जिसके साथ रिश्तों की डोर बांधने और उसे थामे रहने की बात होती है. ये वो दिन होता है जब आप अपने दिल की बात किसी से कहना चाहते हैं और उसे अहसास दिलाना चाहते हैं कि वो शख्स आपकी जिंदगी में कितना खास है.

देखिए स्पेशल स्टोरी


जमशेदपुर में वेलेंटाइन डे को लेकर दुकानों में खास तैयारियां की गई है. वहीं, फूलों की दुकान में बेशुमार गुलाब आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. 7 दिनों तक अलग-अलग नाम से मनाया जाने वाले वेलेंटाइन वीक में गुलाब सबसे ज्यादा पसंदीदा होता है और इसकी मांग भी सबसे ज्यादा होती है.


जमशेदपुर के फूलों की दुकान में तरह-तरह की गुलाब मंगाए गए हैं, जिनमें लाल गुलाब, पीला गुलाब, गुलाबी गुलाब. सफेद गुलाब दुकानों की शोभा बढ़ा रही है. इसे खरीदने वाले भी मुंह मांगी कीमत में इसे लेने को आतुर है. बता दें कि बेंगलुरु महाराष्ट्र नागपुर और कोलकाता से गुलाब का कारोबार होता है.


कांटो में रहकर खिलने वाला गुलाब खुशनुमा जिंदगी का संदेश भी देता है, जिसके कई मायने हैं. आज गुलाब सिर्फ प्यार को इजहार करने के लिए नहीं बल्कि जिसे वह सम्मान करते हैं उन्हें भी देना चाहिए. क्योंकि लाल गुलाब सिर्फ प्यार का ही नहीं अपनापन का भी एहसास दिलाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details