जमशेदपुरः कोरोना काल के कारण सरकार के लगाए गए लॉकडाउन के कारण खेल का मैदान भी सुना हो गया था, लेकिन लंबे इंतजार के बाद अब खेल मैदानों की रौनक लौटेगी. जल्द ही जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अंडर-19 बालिका फुटबॉल टीम का चयन शिविर लगाया जाएगा. हालांकि, इसके लिए तिथि की घोषणा नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें-पत्नी की टांग तोड़ खुद को चाकू मार की आत्महत्या, बेरोजगारी से था परेशान
इस उद्देश्य से अधिकारियों की टीम ने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भम्रण किया. इस दौरान मैदान की वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी ली. उसके बाद आधिकारियों का दल, कदमा फुटबॉल मैदान, होटल रमाडा, सोनेट होटल, महल इन होटल का निरीक्षण किया. इस दौरान झारखंड गवर्नमेंट के खेलकूद युवा कार्य विभाग के निदेशक अनिल कुमार सिंह ने विधि व्यवस्था की जानकारी ली.
निरीक्षण के समय फरजान रज्जी, टाटा स्टील के स्पोर्ट्स चीफ, जिला खेल पदाधिकारी मनमोहन प्रसाद, झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एजाम अंसारी, जमशेदपुर एफ सी के सीईओ मुकुल चौधरी, लातेहार जिला खेल पदाधिकारी उमा जायसवाल, खेल एडवाइजर देवेंद्र सिंह, खेल विभाग के तीरंदाजी कोच हरेंद्र कुमार सिंह, बी श्रीनिवास राव, हैंडबॉल के कोच हसन इमाम, कराटे के कोच नागेश्वर राव उपस्थित थे.