झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

झारखंड लोकसभा चुनाव में इस बार दिखा महिलाओं का दम, दो दिग्गजों को हराकर पहुंची संसद - रांची

कोडरमा सीट से भाजपा की अन्नपूर्णा देवी को बड़ी जीत मिली है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को हराया है. वहीं, सिंहभूम सीट से कांग्रेस की गीता कोड़ा ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा को हरा कर यह सीट हासिल की है. गीता कोड़ा पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी हैं. दोनों महिलाओं की जीत वह भी दिग्गजों को हरा कर चौंकाने वाला माना जा रहा है.

डीजाइन इमेज

By

Published : May 24, 2019, 9:21 PM IST

रांची: देश में लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया है. रिजल्ट भी आ चुका है. झारखंड में 14 सीटों पर 12 में एनडीए गठबंधन की जीत, जबकि 2 पर महागठबंधन की जीत हुई है. इन 14 सांसदों में इस बार 2 महिला सांसद भी जीती है.


झारखंड में दोनों महिलाएं झारखंड के दो दिग्गजों को हराकर सांसद बनी हैं. कोडरमा सीट से भाजपा की अन्नपूर्णा देवी को बड़ी जीत मिली है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को हराया है. वहीं, सिंहभूम सीट से कांग्रेस की गीता कोड़ा ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा को हरा कर यह सीट हासिल की है. गीता कोड़ा पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी हैं. दोनों महिलाओं की जीत वह भी दिग्गजों को हरा कर चौंकाने वाला माना जा रहा है.


झारखंड बनने के बाद केवल 2 महिला सांसद
कोडरमा सीट पर लोगों का अनुमान है कि ये मोदी लहर की जीत है, लेकिन सिंहभूम में कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोड़ा की जीत पर ये अनुमान गलत साबित हो जाता है. झारखंड में विधानसभा चुनाव में कई महिला प्रत्याशी मैदान में किस्मत आजमाती हैं और जीतती भी है, लेकिन लोकसभा चुनाव में महिला प्रत्याशियों की संख्या कम होती है उसमें भी जीत नहीं हो पाती. झारखंड बनने के बाद से अभी तक राज्य को 2 महिला सांसद मिली थी, उनमें शुशीला केरकेट्टा और सुमन महतो हैं


खूंटी लोकसभा सीट से पहली बार महिला सांसद के रूप में कांग्रेस की सुशीला केरकेट्टा सांसद बनीं. वर्ष 2004 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ीं और भाजपा के वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा को हरा कर जीत हासिल की थी. वहीं झामुमो के टिकट पर स्व. सुनील महतो की पत्नी सुमन महतो भी जमशेदपुर की सांसद रहीं. पिछले 18 सालों में 3 लोकसभा चुनाव में 2 महिला सांसद राज्य में बनीं तो वहीं केवल 2019 के लोकसभा चुनाव में 2 महिला प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. वो भी उन्होंने दो दिग्गजों को हराकर ये जीत हासिल की है. ये महिला सांसद एक बीजेपी के खाते में तो दूसरा कांग्रेस के खाते में गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details