जमशेदपुर/घाटशिला: घाटशिला के गालूडीह थाना क्षेत्र में स्वर्णरेखा नदी में मछली पकड़ने के दौरान दो महिला डूब गई. ग्रामीणों की मदद से एक महिला का शव नदी से निकाल लिया गया है. जबकि दूसरी महिला के शव का अबतक पता नहीं चल पाया है.
घाटशिलाः मछली पकड़ने के दौरान स्वर्णरेखा नदी में डूबी दो महिला, एक का मिला शव
घाटशिला में मछली पकड़ना दो महिलाओं के लिए जानलेवा साबित हुआ. दोनों महिलाएं नदी में डूब गईं.
स्वर्णरेखा नदी में डूबी दो महिला
स्वर्णरेखा नदी में डूबी दो महिला
घटना की जानकारी मिलने पर गालूडीह पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच में जुट गई है. वहीं, पुलिस की कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने नदी से मिले एक शव को ले जाने पर रोक दिया. फिर पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिये घाटशिला भेजा.
ग्रामीणों का पुलिस पर आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की ओर से शव को खोजने में किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिली है. अबतक प्रशासन की ओर से गोताखोर को नहीं बुलाया गया है.