झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

घाटशिलाः मछली पकड़ने के दौरान स्वर्णरेखा नदी में डूबी दो महिला, एक का मिला शव

घाटशिला में मछली पकड़ना दो महिलाओं के लिए जानलेवा साबित हुआ. दोनों महिलाएं नदी में डूब गईं.

स्वर्णरेखा नदी में डूबी दो महिला

By

Published : Jun 27, 2019, 8:15 PM IST

जमशेदपुर/घाटशिला: घाटशिला के गालूडीह थाना क्षेत्र में स्वर्णरेखा नदी में मछली पकड़ने के दौरान दो महिला डूब गई. ग्रामीणों की मदद से एक महिला का शव नदी से निकाल लिया गया है. जबकि दूसरी महिला के शव का अबतक पता नहीं चल पाया है.

स्वर्णरेखा नदी में डूबी दो महिला
घटना की जानकारी मिलने पर गालूडीह पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच में जुट गई है. वहीं, पुलिस की कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने नदी से मिले एक शव को ले जाने पर रोक दिया. फिर पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिये घाटशिला भेजा.

स्वर्णरेखा नदी में डूबी दो महिला
कल फिर खोजी जाएगी महिला का शवनदी में डूबने वाली महिला धालभूमगढ़ के सुंदरडीह गांव की रहने वाली है. नदी से मछली और सामुख (घोघा) चुनने के लिये महिलाओं का ग्रुप गालुडीह के जगन्नाथपुर स्वर्णरेखा नदी घाट पर पहुंचा था. जिसमें से दो महिला नदी में डूब गई. एक महिला सालगे हांसदा का शव बरामद कर लिया गया है. जबकि दूसरी महिला मुखी हांसदा का शव नदी से बरामद नहीं किया जा सका है. ग्रामीण शुक्रवार सुबह फिर नदी में शव की खोजबीन करेंगे.


ग्रामीणों का पुलिस पर आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की ओर से शव को खोजने में किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिली है. अबतक प्रशासन की ओर से गोताखोर को नहीं बुलाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details