रांची: जिला के बुढ़मू थाना क्षेत्र के बदलूटा घाटी में सड़क दुर्घटना हुई. इस घटना में दो तेज रफ्तार टर्बो ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार बाप और बेटी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में दोंनो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि यह घटना बुढ़मू थाना क्षेत्र के बदलूटा घाटी में घटी. जहां बुजुर्ग बाबूलाल उरांव और बेटी माल्ती कुमारी गिद्दी से लातेहार जा रहे थे. इस दौरान दो तेज रफ्तार टर्बो ट्रक के चपेट में आने से यह हादसा हुआ. बुजुर्ग बाबूलाल उरांव के दोनों पैरा के हड्डी टूटकर चूर चूर हो गया और सड़क पर बिखर गया. वहीं, बेटी की भी पैरो में चोट लगी है. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी.