झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

पलामू में पाए गए 8 कोरोनो पॉजिटिव, हरिहरगंज में बनाए गए दो कंटेनमेंट जोन - हरिहरगंज में बना दो कंटेनमेंट जोन

पलामू जिले के हरिहरगंज में आठ कोरोनो पॉजिटिव मिलने के बाद दो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. वहीं दोनों क्वॉरेंटाइन जोन के 200 मीटर के एरिया को सेनिटाइज कराया जा रहा है. इसी के साथ लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल भी लिया जा रहा है.

palamu news in hindi
कोरोनो पॉजिटिव

By

Published : Jul 3, 2020, 9:22 PM IST

पलामू:हरिहरगंज में 8 कोरोनो पॉजिटिव मिलने के बाद दो क्वॉरेंटाइन जोन बनाए गए है. एक हरिहरगंज बाजार क्षेत्र में जबकि दूसरा हरिहरगंज के ही अररुआ खुर्द में बनाया गया है. दोनों जगहों पर करीब 200 मीटर के दायरे में सभी घरों को सील कर दिया गया है. साथ ही दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है. दोनों जगहों पर सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. यह इलाका बिहार सीमा से सटा हुआ है.

5 स्वाथ्य विभाग के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
हरिहरगंज में मिले आठ कोरोनो पॉजिटिव में 5 स्वाथ्य विभाग के कर्मचारी है, जिसमे दो राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अधिकारी है, जबकि एएनएम और सहिया भी शामिल है. सभी को इलाज के लिए पलामू के डेडीकेटेड कोविड केयर में भर्ती किया गया है. सभी के परिजनों का भी ट्रू नैट से शुक्रवार को कोरोना टेस्ट किया गया.

इसे भी पढ़ें-आंध्र प्रदेश : कोरोना के कारण आरटीसी कर्मचारी कर रहे ड्यूटी का विरोध


पूरे इलाके को किया जा रहा सैनिटाइज
हरिहरगंज के दोनों कंटेनमेंट जोन को हर घर को सैनिटाइज किया जा रहा है, जबकि उसके बाहर के घरों में स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है. स्वाथ्य विभाग के अधिकारी सभी कोरोनो पॉजिटिव का कांटेक्ट ट्रेसिंग कर रही है

ABOUT THE AUTHOR

...view details