झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

रांची: पुलिस ने PLFI के दो नक्सलियों को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद

रांची के इटकी इलाके से पुलिस ने पीएलएफआई के दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सलियों ने एक कारोबारी से 10 लाख रुपये की लेवी की डिमांड की थी. पुलिस ने पैसे देने के बहाने अपना जाल बिछाया और दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया.

 two Naxalites arrested in ranchi
जांच करती पुलिस

By

Published : Sep 29, 2020, 5:36 PM IST

रांची: जिले के इटकी इलाके से पुलिस ने पीएलएफआई के दो नक्सलियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों ने एक कारोबारी से 10 लाख रुपये की लेवी की डिमांड की थी. पुलिस ने पैसे देने के बहाने अपना जाल बिछाया और दोनों नक्सलियों को धर दबोचा. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से हथियार भी बरामद किया है.

ग्रामीण इलाकों में एक्टिव है पीएलएफआई
ग्रामीण इलाकों में नक्सली संगठन पीएलएफआई अपराधिक गिरोह के तर्ज पर काम कर रहा है. ग्रामीण इलाकों में काम करने वाले कारोबारी और ठेकेदार संगठन के निशाने पर हैं. ताजा मामला इटकी इलाके का है, यहां रांची रूरल एसपी के बनाई गई टीम ने रंगदारी लेने आए दो नक्सलियों को हथियार के साथ धर दबोचा है. गिरफ्तार नक्सलियों में सोनू कुमार और लव बारला शामिल है.

पैसे देने के बहाने बुलाया
इटकी इलाके में रहने वाले एक कारोबारी से पीएलएफआई के नक्सलियों ने 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी मांगे जाने की सूचना कारोबारी ने रांची के रूरल एसपी नौशाद आलम से मिलकर बताई. जिसके बाद पुलिस की टीम ने रंगदारी देने के बहाने ही नक्सलियों को धर दबोच ने की योजना बनाई. कारोबारी के दौरान नक्सलियों को यह सूचना दी गई कि वे इटकी के मलार पुल के पास आकर रंगदारी की रकम ले जाएं. उससे पहले पुलिस की टीम सादे लिबास में पुल के आसपास खड़ी थी. जैसे ही बाइक सवार दो नक्सली रंगदारी की रकम लेने आए पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा, कारतूस, नक्सली पोस्टर और 10 हजार नगद बरामद किए हैं.

दिनेश गोप के कहने पर कर रहे थे काम
एसपी नौशाद आलम ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के संबंध पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप से है. दिनेश गोप के निर्देश पर ही इटकी इलाके में संगठन के प्रभाव को बढ़ाने के लिए लेवी वसूली जा रही थी. गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ गुमला जिले में कई मामले दर्ज है.

ये भी पढ़ें-रांची: ओलंपिक एसोसिएशन को मिला अपना कार्यालय, अरसे से खेल विभाग से थी मांग

शातिर चोर भी गिरफ्तार
वहीं, रांची के बेड़ो इलाके से पुलिस ने शातिर चोर शेख सैफुल्ला को गिरफ्तार किया है. चोरी के कई मामलों में सैफुल्ला की तलाश पुलिस को थी. उसके ऊपर बेड़ो और मांडर थाने में 12 से अधिक चोरी के मामले दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details