बगोदर, गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के कोसी गांव में मंगलवार को देर रात हुए वज्रपात में दो मवेशियों की मौत हो गई. दोनों मवेशी गांव के ही गुलाबी देवी के थे. भुक्तभोगी ने बताया कि घटना से उन्हें हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. बताया जाता है कि घर के बाहर झोपड़ीनुमा गोहाल में दोनों मवेशी बंधे हुए थे. इसी दौरान वज्रपात होने से दोनों की मौत हो गई.
गिरिडीहः वज्रपात की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत, पीड़ित ने की मुआवजे की मांग - thundering news in giridih
गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के कोसी गांव में वज्रपात से दो मवेशियों की मौत हो गई. जिससे भुक्तभोगी ने बताया कि घटना से उन्हें हजारों रुपये का नुकसान हुआ है. इसके साथ ही सीओ को आवेदन देकर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-राज्य चलाएंगे कैसे? कर्मचारियों को तनख्वाह देना मुश्किल, विरासत में मिली लाचार आर्थिक व्यवस्थाः सीएम
इस संबंध में भुक्तभोगी ने सीओ को आवेदन देकर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है. देवराडीह पंचायत भाकपा माले के नेता पूरन कुमार महतो ने घटना की सूचना मिलने पर गांव पहुंचकर मामले का जायजा लिया. उन्होंने मवेशी डॉक्टर को मामले की सूचना देते हुए मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम कराने की मांग की. जिसके बाद डॉक्टर ने घटनास्थल पहुंचकर दोनों मवेशियों का पोस्टमार्टम किया.