सरायकेला: जिला पुलिस ने 20 सितंबर को चौका थाना अंतर्गत हुडिंग होटल के सामने नरसिंह इस्पात के लेबर सप्लायर ठेकेदार राजमोहन हत्याकांड का 24 घंटे के भीतर खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम विदेशी महतो और संजय महतो हैं. ये रिश्ते में ममेरे-फुफेरे भाई हैं.
ये भी पढ़ें-गिरिराज बोले- राज्य सभा में हुई घटना अर्बन नक्सल का चरित्र
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि राजमोहन की हत्या के लिए उसके पार्टनर विदेशी महतो ने डेढ़ लाख की सुपारी दी थी, जिसके तहत 15 हजार रुपये का एडवांस शूटर को दिया गया था. इसकी योजना विदेशी महतो ने अपने ममेरे भाई संजय महतो के साथ मिलकर बनाई थी. दोनों ने मिलकर शूटर की व्यवस्था की थी.