धनबादःजिले के कतरास थाना क्षेत्र के राजबाड़ी टोला के रहने वाले संजय केवट की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में दोनों ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
अवैध संबंध के चलते की गई युवक की हत्या
ग्रामीण एसपी अमित रेनू ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस हत्याकांड का खुलासा किया. एसपी ने बताया कि मृतक संजय केवट का पास के ही रहने वाले एक युवक की पत्नी से अवैध संबंध था. युवक को इस अवैध संबंध की आशंका थी और इस बात को लेकर संजय और उसके बीच लड़ाई-झगड़ा भी हुआ था. इस मामले से परेशान होकर युवक ने अपने छोटे भाई के साथ मिलकर संजय की गला रेतकर हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया. मामले की छानबीन के बाद पुलिस ने दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.