जमशेदपुर: जिले में आदिवासी संगठन ने सरना कोड को कॉलम में शामिल किए जाने की मांग को लेकर पारंपरिक परिधान में एग्रिको से साकची गोलचक्कर तक रैली निकाली. रैली में शामिल आदिवासी संगठन के सदस्यों का कहना है कि जनगणना में सरना कोड को कॉलम में शामिल किया जाए, नहीं तो जोरदार आंदोलन होगा और जरूरत पड़ने पर चक्का जाम भी किया जाएगा.
बता दें कि सरना कोड को कॉलम में शामिल किए जाने की मांग को लेकर आदिवासी संगठन ने पहले भी लगातार आंदोलन करते रहे हैं. झारखंड अलग राज्य बनने के बाद कई बार सरकार के सामने अपनी मांगों को रखा है लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई है. जिससे आदिवासी समुदाय में आक्रोश है.