झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

जमशेदपुर: आदिवासी संगठन ने निकाला रैली, सरना कोड को कॉलम में शामिल करने की मांग - जमशेदपुर में आदिवासी संगठन ने की रैली

जमशेदपुर में आदिवासी संगठन ने सरना कोड को कॉलम में शामिल किए जाने की मांग को लेकर रैली निकाली. इस दौरान उन्होंने जनगणना में सरना कोड को कॉलम में शामिल करने की मांग की है.

Tribal organization held rally in Jamshedpur
आदिवासी संगठन का रैली

By

Published : Sep 20, 2020, 4:49 PM IST

जमशेदपुर: जिले में आदिवासी संगठन ने सरना कोड को कॉलम में शामिल किए जाने की मांग को लेकर पारंपरिक परिधान में एग्रिको से साकची गोलचक्कर तक रैली निकाली. रैली में शामिल आदिवासी संगठन के सदस्यों का कहना है कि जनगणना में सरना कोड को कॉलम में शामिल किया जाए, नहीं तो जोरदार आंदोलन होगा और जरूरत पड़ने पर चक्का जाम भी किया जाएगा.

बता दें कि सरना कोड को कॉलम में शामिल किए जाने की मांग को लेकर आदिवासी संगठन ने पहले भी लगातार आंदोलन करते रहे हैं. झारखंड अलग राज्य बनने के बाद कई बार सरकार के सामने अपनी मांगों को रखा है लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई है. जिससे आदिवासी समुदाय में आक्रोश है.

ये भी देखें- रांचीः आदिवासी सामाजिक संगठन ने बनाई मानव श्रृंखला, सरना धर्म कोड लागू करने की मांग

रैली में शामिल आदिवासी संगठन के सदस्यों ने साफ तौर पर कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार 2021 की जनगणना में सरना कोड को कॉलम में शामिल कर इसे लागू नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. जरूरत पड़ने पर चक्का जाम भी किया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details