धनबाद: कोयलांचल धनबाद के सबसे बड़े अस्पताल शाहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सोमवार से प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना का इलाज शुरू हो गया है. ब्लड सेंटर में उपायुक्त उमा शंकर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक असीम विक्रांत मिंज ने एफरेसिस रूम और ब्लड कंपोनेंट प्रिपरेशन सेंटर का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद उपायुक्त ने कहा कि एफरेसिस रूम में कोरोना से लड़कर स्वस्थ हुए मरीजों का प्लाज्मा लिया जाएगा. प्लाज्मा थेरेपी गंभीर कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में संजीवनी का काम करेगी.
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन पिछले एक माह से इसकी तैयारियों में लगा था. सारे मापदंडों का पालन कर और कठिन परिश्रम के बाद लाइसेंस प्राप्त हुआ है. प्रथम दिन दो डोनर तैयार हो गए हैं. इनके प्लाज्मा से संक्रमितों को स्वस्थ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई के हर कदम पर जिला प्रशासन बेहतर प्रबंध करेगा.
वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले का प्रथम प्लाज्मा डोनेर पुलिस बल का जवान अरुण कुमार साव है, जो गौरव की बात है. इससे समाज के अन्य डोनर्स के बीच अच्छा संदेश जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हर कदम पर जनता के लिए खड़ी है. उन्होंने कोरोना को मात देने वालों से अन्य संक्रमित को स्वस्थ करने के लिए प्लाज्मा डोनेट करने की अपील भी की.