जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र स्थित भालूबासा के रहने वाले किन्नरों ने पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी डॉक्टर एम तमिलवाणन से मारपीट की शिकायत की, दरअसल किन्नरों के एक समूह ने बिरसानगर की रहने वाली शकीला किन्नर ने भालूबासा में जबरन घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
किन्नरों ने एसएसपी को मारपीट की शिकायत की, सुरक्षा की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन - जमशेदपुर में किन्नरों के बीच मारपीट का मामला
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र स्थित भालूबासा में रहने वाले किन्नरों ने वरीय पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एम तमिलवाणन से मुलाकत की. जिसके बाद बिरसानगर थाना क्षेत्र के निवासी शकीला किन्नर और उनके कई साथियों के खिलाफ मारपीट की शिकायत की.
ये भी पढ़े-नियुक्ति की मांग को लेकर नव चयनित होमगार्ड्स का आंदोलन, मोरहाबादी मैदान में डाला डेरा
इस संबंध में किन्नर किरण ने बताया कि पिछले 17 सितंबर को शकीला किन्नर ने अपने भाई सत्येंद्र पांडेय और 30 साथियों के साथ भालूबासा चौक पर आकर भालूबासा के किन्नरों पर हमला कर दिया. इससे पहले भी शकीला किन्नर ने व्हाट्सएप्प ग्रुप में वीडियो भेजकर भालूबासा के किन्नरों को जान से मारने की धमकी के साथ शहर छोड़ने की धमकी भी देती है. मंगलवार को भालूबासा के किन्नरों ने एसएसपी पहुंच कर अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा है.