सरायकेला: जिले में शुक्रवार के दिन लगे साप्ताहिक हाट में चोरों ने कोरोना संक्रमण का डर छोड़ वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने बाजार करने पहुंची तीन युवतियों की साइकिल चुरा ली और कई लोगों के मोबाइल, पॉकेटमारी कर पैसे उड़ा लिए. फिलहाल, पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है.
बताया जा रहा है कि पांपड़ा गांव निवासी पूजा हेस्सा, संध्या हेस्सा और नातीडीह गांव निवासी रेखा मूंडरी साइकिल लेकर साप्ताहिक हाट पहुंची थीं, जहां साइकिल को लोहे की जंजीरों वाले ताले से लॉक करने के बाद मार्केटिंग करने गई. वापस लौटने पर तीनों की साइकिलें गायब मिली. जिसके बाद काफी खोजबीन करने के बाद तीनों सहित अन्य भुक्तभोगी भी सरायकेला थाने पहुंचकर चोरों को पकड़ने और सामान वापस दिलाने की गुहार लगाई.