कोडरमा: थाना क्षेत्र के बजरंग मोहल्ला में अज्ञात चोरों ने एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. मिली जानकारी के अनुसार बीती रात चोरों ने पत्रकार अनूप पांडेय के बंद घर को अपना निशाना बनाया और घर में रखे गहने और नगदी पर अपना हाथ साफ किया. पत्रकार अनूप पांडेय ने बताया कि वे पिछले 10 दिनों से अपने पैतृक घर डोमचांच गए हुए थे और उन्हें आज सूचना मिली कि उनके घर में चोरी हो गयी है.
कोडरमा: चोरों ने पत्रकार के बंद घर में चोरी की घटना को दिया अंजाम, जेवरात समेत लाखों रुपये के सामानों की चोरी - कोडरमा में चोरी की घटना
कोडरमा के बजरंग मोहल्ला में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस बार चोरों ने पत्रकार के घर को अपना निशाना बनाया है. पत्रकार कुछ दिनों के लिए अपने पैतृक घर गए हुए थे. इस बीच चोरों ने उनके घर पर हाथ साफ कर लिया.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग में कबाड़ी की दुकान में लगी भीषण आग, काफी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
वहीं, जब वे पड़ोसियों की सूचना पर अपने घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा पाया. चोरों ने घर में रखे लाखों रुपये के गहने और अन्य सामान चोरी कर लिए. चोरों ने घर का सारा समान भी बिखेर दिया था. इधर घटना की जानकारी मिलते ही कोडरमा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. गौरतलब है कि बीती रात बारिश हो रही थी और इसी बारिश का फायदा उठाकर चोरों ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया.