झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

झारखंड में तेजस्वी और जीतनराम मांझी की जनसभा, कहा- भाजपा भगाओ, देश बचाओ - झारखंड न्यूज

गुरुवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी झारखंड दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने चतरा, गढ़वा और पलामू में चुनावी जनसभाएं की. सभा के दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

तेजस्वी यादव का बयान

By

Published : Apr 18, 2019, 7:45 PM IST

पलामू: गुरुवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी झारखंड दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने चतरा, गढ़वा और पलामू में चुनावी जनसभाएं की. सभा के दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. वहीं, आरजेडी प्रत्याशियों को जिताने के लिए लोगों से अपील भी की. तेजस्वी के साथ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी थे.

तेजस्वी यादव का बयान


गढ़वा के भवनाथपुर में पलामू लोकसभा के लिए महागठबंधन के राजद प्रत्याशी घूरन राम के पक्ष में 2 बजे दिन में सभा रखी गयी थी. तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू यादव को न्याय देने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता की अदालत में रोज-रोज तारिख नहीं मिलती है. एक ही बार में फैसला हो जाता है. तेजस्वी ने लोगों से भाजपा भगाओ, देश बचाओ का नारा भी लगवाया. वहीं, जीतनराम मांझी ने एसटी-एससी एक्ट की रक्षा के लिए महागठबंधन प्रत्याशी को जिताने की अपील की. मांझी ने कहा कि देश को बचाने की जिम्मेवारी आपकी है. इसे वोट के रूप में इस्तेमाल करें.


पलामू के तरहसी प्रखंड कार्यालय के समीप मानगढ़ मैदान में बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार को चतरा के राजद प्रत्याशी सुभाष यादव के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details