चतरा: चुनावी जनसभा में शिरकत करने हंटरगंज पहुंचे बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया. जदयू महासचिव प्रशांत किशोर के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तेजस्वी ने कहा कि दूत की क्या हैसियत है. हिम्मत है तो दूसरों को सामने कर राजनीति करने वाले नीतीश कुमार अपनी चुप्पी तोड़कर सामने आएं.
RJD प्रत्याशी के समर्थन में तेजस्वी ने चतरा में की सभा, कहा- चुनावी मुद्दा देश, संविधान और आरक्षण - झारखंड न्यूज
चतरा में चुनावी जनसभा में शिरकत करने हंटरगंज पहुंचे बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया. जदयू महासचिव प्रशांत किशोर के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तेजस्वी ने कहा कि दूत की क्या हैसियत है. हिम्मत है तो दूसरों को सामने कर राजनीति करने वाले नीतीश कुमार अपनी चुप्पी तोड़कर सामने आएं.
तेजस्वी ने नीतीश को पलटू चाचा कहते हुए स्वार्थ की राजनीति करने का आरोप लगाया है. तेजस्वी ने कहा है कि जब सामने से नीतीश पर हमला किया जा रहा है तो वो दूत क्यूं भेज रहे हैं. चतरा लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी सुभाष यादव के समर्थन में गुरुवार को मनिका में बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सभा की.
इस दौरान उन्होंने सभा में मौजूद जनता से सुभाष यादव को विजयी बनाने की अपील की. तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार का चुनावी मुद्दा है- देश, संविधान और आरक्षण को बचाने का. इस दौरान मनिका के पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह, विजय राम, अजय चंद्रवंशी, सईद अंसारी सहित कई नेता मंच पर मौजूद रहे.