झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस प्रभारी RPN सिंह से की मुलाकात, बताई पीड़ा - High court's decision on planning policy

नियोजन नीति पर झारखंड हाई कोर्ट का फैसला के बाद शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह से मुलाकात की. इस दौरान अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया है और अपनी पीड़ा को बताया.

eachers' delegation met Congress in-charge RPN Singh
कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह से मुलाकात

By

Published : Sep 28, 2020, 10:44 PM IST

रांची: नियोजन नीति पर हाई कोर्ट के फैसले के बाद पीड़ित शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया है. इस दौरान आरपीएन सिंह ने शिक्षकों को आश्वासन दिया है.

अब राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल होने फिलहाल प्रदेश के दौरे में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह है. इसी के तहत वह रांची के मोरहाबादी स्थित गेस्ट हाउस में ठहरे हैं. उनसे मुलाकात करने सोमवार को नियोजन नीति से प्रभावित शिक्षकों का एक दल पहुंचा. इस दौरान शिक्षकों ने अपनी पीड़ा बताते हुए आरपीएन सिंह के सामने नौकरी बचाने के लिए गुहार लगाई है. उनकी मानें तो यह लोग अब कहां जाएंगे. एक बार नौकरी मिलने के बाद उन्हें अचानक इस निर्णय के साथ हटा दिया जा रहा है. उनके परिवार की हालत खराब है. लोग नौकरी छोड़ कर यहां नौकरी कर रहे थे और अचानक उनकी नौकरियां छीन ली जाती है. यह कहां तक जायज है.

ये भी पढ़ें-रांची: तबलीगी जमात से जुड़े विदेशियों को अदालत से मिली बड़ी राहत, वतन जाने का रास्ता हुआ साफ

इस दौरान आरपीएन सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जा रही है और प्रभावित लोगों के साथ राज्य सरकार है इसलिए वे डरे नहीं उनकी नौकरियां सुरक्षित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details