देवघर: जिले के जसीडीह रेलवे स्टेशन में कार्यरत एक टीटीआई तीलेश कुमार का शव उनके आवास से बरामद हुआ है. तीलेश जसीडीह थाना अंतर्गत धर्मपुर मोहल्ला में एक किराए के मकान में रहता था. तीलेश की जानकारी लेने उनके मित्र जब उनके आवास पर पहुंचे तो उन्हें अपने बिस्तर पर मृत पाया. इस घटना की जानकारी मिलते ही जसीडीह स्टेशन पर कार्यरत रेलकर्मी सहित स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. जसीडीह पुलिस फिलहाल मामले की तहकीकात कर रही है. यह साधारण मौत है या हत्या और आत्महत्या इसकी पड़ताल फिलहाल की जा रही है.
देवघर: जसीडीह स्टेशन पर कार्यरत TTI की संदेहास्पद मौत - देवघर का जसीडीह रेलवे स्टेशन
देवघर के जसीडीह रेलवे स्टेशन में कार्यरत टीटीआई की संदेहास्पद मौत हो गई है. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
लोगों की भीड़
ये भी देखें- सदन में दिखा कोरोना का असर, प्रथम अनुपूरक बजट पेश, दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि
बता दें कि तीलेश अकेले रहता था. घटना के बाद उनके परिजनों को जानकारी दे दी गई है. बहरहाल,जसीडीह स्टेशन में कार्यरत टीटीआई तिलेश की मौत से जसीडीह स्टेशन में कार्यरत सभी टीटीआई सहित संबंधित पदाधिकारी शोक में है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर न्यायिक प्रक्रिया में जुटी हुई है.