जमशेदपुरःवीमेंस कॉलेज में विप्रो टेक्नोलॉजी, वेदांता-ई एस एल कंपनियां छात्राओं को आकर्षक रोजगार और उच्च शिक्षा के लिए स्पॉन्सरशिप का मौका दे रही है. प्राचार्य डॉक्टर शुक्ला मोहंती ने बताया कि बीसीए, बीएससी आईटी, मैथ, फिजिक्स की 2021 बैच में उर्तीण हो रही छात्राओं को विप्रो की तरफ से आकर्षक ऑफर मिले हैं. ग्रेजुएशन में न्यूनतम 60% हम पाने वाली छात्राएं जिन्होंने इंटरमीडिएट में मैथ्स की पढ़ाई की थी वह चयन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकती हैं. चयनित छात्राओं को विप्रो बिट्स पिलानी से एमटेक की पढ़ाई के लिए स्पॉन्सर करेगी.
वीमेंस कॉलेज की छात्राओं को विप्रो की स्पॉन्सरशिप, वेदांता की जाॅब और टीसीएस की इंटर्नशिप का मौका - जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की छात्राएं
जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में विप्रो टेक्नोलॉजी, वेदांता-ई एस एल कंपनियां छात्राओं को आकर्षक रोजगार और उच्च शिक्षा के लिए स्पॉन्सरशिप का मौका दे रही है. प्राचार्य डॉक्टर शुक्ला मोहंती ने इसकी जानकारी दी. ग्रेजुएशन में न्यूनतम 60% हम पाने वाली छात्राएं जिन्होंने इंटरमीडिएट में मैथ की पढ़ाई की थी वह चयन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकती हैं.
पहले वर्ष के लिए 15000 दूसरे के लिए 17000 तीसरे वर्ष के लिए 19000 और चौथे वर्ष के लिए 23000 दिए जाएंगे. चयन का पहला चरण ऑनलाइन असेसमेंट है. फिर टेक्निकल इंटरव्यू और एचआर इंटरव्यू होंगे. 10 दिसंबर तक पंजीयन कराया जा सकता है. कॉलेज वेबसाइट पर प्लेसमेंट सेक्शन के तहत पंजीयन कराए जा सकते हैं. ऑनलाइन असेसमेंट घर से ही दिया जा सकता है. घर में सुविधा न रहने पर कॉलेज में उपलब्ध इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल छात्राएं कर सकती हैं.
इसकी सूचना उन्हें 1 सप्ताह पहले देनी होगी. असेसमेंट की संभावित तिथि 14 से 18 दिसंबर है. वेदांता, ईएसएल कंपनी 2020 में फिजिक्स और केमिस्ट्री में बीएससी और एम एस सी उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं का चयन करेगी. एप्टीच्यूड टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से चयन प्रक्रिया पूरी होगी. बीएससी की योग्यता रखने वाली चयनित छात्राओं को 2.4लाख और एमएससी को 3.08 लाख का सालाना का वेतन पैकेज तय किया गया है. इसमें 1.4 लाख से लेकर 1.75 लाख तक वृद्धि भी की जा सकती है. जाॅब लोकेशन बोकारो है. विस्तृत जानकारी कॉलेज की वेबसाइट पर है. छात्राएं 5 दिसंबर तक पंजीयन करा सकती हैं. प्राचार्य ने यह भी बताया कि टीसीएस कंपनी की तरफ से छात्राओं को इंटर्नशिप करने का मौका दिया जा रहा है. छात्राएं https://campuscommune.tcs.com/en-in/intro/contest/hackquest-season-5-0 वेबलिंक के माध्यम से इसका लाभ उठा सकती हैं.