झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

मंत्री हाजी हुसैन के निधन पर राजकीय शोक, कई परीक्षाएं स्थगित - रांची में परीक्षाएं स्थगित

राज्य के तमाम सरकारी संस्थानों में मंत्री हाजी हुसैन के निधन पर अवकाश घोषित किया गया है और इस अवकाश के कारण कई परीक्षाएं भी स्थगित की गई है. हालांकि रांची विश्वविद्यालय समेत राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ऑफलाइन और ऑनलाइन एग्जाम संचालित हो रही है. पीजी के अलावे कई कॉलेज और, B.Ed के साथ स्नातक की भी परीक्षा संचालित हो रही है.

State mourning on death of Minister Haji Hussain in ranchi
मंत्री हाजी हुसैन के निधन पर राज्य में राजकीय शोक

By

Published : Oct 4, 2020, 10:46 PM IST

रांची: झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन के कारण 5 अक्टूबर को राजकीय शोक दिवस घोषित किया है. राज्य के तमाम सरकारी संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है और इस अवकाश के कारण कई परीक्षाएं भी स्थगित की गई है.

मंत्री हाजी हुसैन के निधन पर राज्य में राजकीय शोक

ये भी पढ़ें-नकली शराब बनाने के अड्डे पर उत्पाद विभाग का छापा, भारी मात्रा में शराब के साथ दो गिरफ्तार

रांची विश्वविद्यालय समेत राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ऑफलाइन और ऑनलाइन एग्जाम संचालित हो रही है. पीजी के अलावा कई कॉलेज और, B.Ed के साथ स्नातक की भी परीक्षा संचालित हो रही है. हालांकि, राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन के कारण 5 अक्टूबर को राजकीय शोक दिवस घोषित किया गया है. राज्य भर के तमाम सरकारी संस्थानों के साथ-साथ शिक्षण संस्थान सोमवार को बंद है. कई परीक्षाओं को भी स्थगित किया गया है.

रांची विश्वविद्यालय में चल रहे पीजी की परीक्षा सोमवार को स्थगित रहेगी. विवि प्रशासन की ओर से नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी गई है. साथ ही विवि प्रशासन की ओर से 5 अक्टूबर की स्थगित पीजी की परीक्षा अब 7 अक्टूबर को लेने का निर्णय लिया गया है. रांची वुमेंस कॉलेज की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है. हालांकि, 5 अक्टूबर को स्नातक और बीएड की परीक्षा ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details