गिरिडीह: ई स्टांप पेपर की बिक्री ने पुराने स्टांप वेंडरों को परेशान कर दिया है. इन वेंडरों के सामने रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गयी है. ई स्टांप की व्यवस्था से नाराज जिले के स्टांप वेंडर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. स्टांप वेंडर एसोसिएशन ने इस हड़ताल की जानकारी प्रेस वार्ता कर दी. गोपाल प्रसाद ने कहा कि ई-ग्रास के माध्यम से अब हर प्रकार के स्टांप की बिक्री हो रही है. राज्य सरकार के इस वेबसाइट से कोई भी व्यक्ति स्टांप खरीद सकता है. इससे स्टांप वेंडरों के सामने परेशानी उत्पन्न हो गयी है.
गिरिडीह: हड़ताल पर है स्टांप वेंडर, ई स्टांप की व्यवस्था से हैं नाराज
गिरिडीह में ई स्टांप पेपर बिक्री से स्टांप वेंडर परेशान हैं. इनके सामने बेरोजगारी की समस्या खड़ी हुई है. इससे नाराज होकर गिरिडीह के वेंडर हड़ताल पर चले गए हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा उपचुनाव: सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी बोले- बेरमो सीट से आजसू को चुनाव लड़ने दे BJP
ठेकेदारों ने भी नीति पर उठाया सवाल
इधर सरकारी विकास योजनाओं का ठेका लेने वाले संवेदकों ने भी राज्य सरकार की नीति पर सवाल उठाया है. संवेदकों ने बैठक कर साफ कहा कि हेमंत सरकार के बार-बार ठेकेदारी के नियम को बदला जाता है जो कार्य की दृष्टि से ठीक नहीं है. बैठक में सांसद-विधायक निधि के साथ-साथ हर योजना का कार्य शेडयूल रेट पर करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान अमित देव, रंजन सिंह, अमित गुप्ता मौजूद थे.