रांची: दक्षिणी छोटानागपुर के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अरविंद विजय बिलुंग ने इंस्पायर अवॉर्ड मानक स्कीम को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रांची जिला अंतर्गत सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की. इस बैठक के दौरान रांची स्थित आईसीटी लैब से इंस्पायर अवार्ड मानक पंजीकरण विषय को लेकर समीक्षा की गई. साथ ही शिक्षा पदाधिकारियों को कई निर्देश भी दिया गया.
ये भी पढ़ें-पलामूः केचकी संगम तट पर पानी की तेज धार में बहे 3 लड़के, एक का मिला शव
बैठक में रांची जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को विशेष निर्देश जारी करते हुए क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने कहा कि कोविड-19 के विपरीत परिस्थिति में टीमवर्क और मिशन मोड से शत प्रतिशत विद्यालयों को इंस्पायर अवॉर्ड मानक स्कीम के साथ जोड़ा जाना है. उन विद्यालयों से 5-5 की संख्या में बच्चों का ऑनलाइन नॉमिनेशन पूरा करने का लक्ष्य भी दिया गया है. प्रमंडल स्तर पर और प्रखंड वार नॉमिनेशन को लेकर समीक्षा भी की गई. रांची जिले के अंतर्गत आने वाले तमाम ब्लॉक के स्कूल से कितने बच्चे नॉमिनेट हुए हैं इसकी भी जानकारी हासिल की गई.