झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

रांचीः इंस्पायर अवार्ड स्कीम को लेकर विशेष ऑनलाइन बैठक, शिक्षा पदाधिकारियों को दिए-गए निर्देश - रांची में इंस्पायर अवार्ड योजना को लेकर विशेष ऑनलाइन बैठक

रांची में शिक्षा उप निदेशक अरविंद विजय बिलुंग ने इंस्पायर अवॉर्ड मानक स्कीम को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में इंस्पायर अवार्ड मानक पंजीकरण विषय को लेकर समीक्षा की गई.

Special online meeting regarding Inspire Award Scheme
इंस्पायर अवार्ड योजना के संबंध में विशेष ऑनलाइन बैठक

By

Published : Sep 15, 2020, 8:38 PM IST

Updated : Sep 15, 2020, 10:29 PM IST

रांची: दक्षिणी छोटानागपुर के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अरविंद विजय बिलुंग ने इंस्पायर अवॉर्ड मानक स्कीम को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रांची जिला अंतर्गत सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की. इस बैठक के दौरान रांची स्थित आईसीटी लैब से इंस्पायर अवार्ड मानक पंजीकरण विषय को लेकर समीक्षा की गई. साथ ही शिक्षा पदाधिकारियों को कई निर्देश भी दिया गया.

ये भी पढ़ें-पलामूः केचकी संगम तट पर पानी की तेज धार में बहे 3 लड़के, एक का मिला शव

बैठक में रांची जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को विशेष निर्देश जारी करते हुए क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने कहा कि कोविड-19 के विपरीत परिस्थिति में टीमवर्क और मिशन मोड से शत प्रतिशत विद्यालयों को इंस्पायर अवॉर्ड मानक स्कीम के साथ जोड़ा जाना है. उन विद्यालयों से 5-5 की संख्या में बच्चों का ऑनलाइन नॉमिनेशन पूरा करने का लक्ष्य भी दिया गया है. प्रमंडल स्तर पर और प्रखंड वार नॉमिनेशन को लेकर समीक्षा भी की गई. रांची जिले के अंतर्गत आने वाले तमाम ब्लॉक के स्कूल से कितने बच्चे नॉमिनेट हुए हैं इसकी भी जानकारी हासिल की गई.

शिक्षा पदाधिकारियों ने जानकारी दी है कि अब तक 50 फीसदी स्कूलों से नॉमिनेशन ले लिया गया है. सरकारी और निजी विद्यालय जिनको विभाग की ओर से यू डाइस कोड आवंटित किए गए हैं, उन विद्यालयों में क्लास 6 या उससे ऊपर की कक्षाएं संचालित है तो उनके विद्यालय से 5 बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करवाना अनिवार्य है. ऐसे ही और भी कई बिंदुओं को लेकर क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है.

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना क्या है

इंस्पायर अवार्ड-मानक योजना कक्षा छठी से दसवीं के विद्यार्थियों के नवाचारी प्रोत्साहन हेतु एक अभिनव योजना है. इसमें राजकीय व निजी दोनो प्रकार के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भाग लेने का अवसर मिलता है.

Last Updated : Sep 15, 2020, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details