झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

जमशेदपुरः किसानों को सब्सिडी में मिलेगा पंपसेट, ‘कुसुम’ योजना के तहत होगा सोलर पंप का वितरण

जमशेदपुर में किसानों को सब्सिडी में सोलर पंप सेट दिया जाएगा. भारत सरकार की ‘कुसुम’ योजना के तहत किसानों को अनुदानित दर पर सिंचाई कार्य के लिए सोलर पंप का वितरण और अधिष्ठापन किया जाना है.

Solar pump set will be given to farmers in subsidy in jamshedpur
किसानों को सब्सिडी में सोलर पंप सेट दिया जाएगा

By

Published : Sep 17, 2020, 10:49 PM IST

जमशेदपुरःजिले के किसानों को सब्सिडी में सोलर पंप सेट दिया जाएगा. नवीन और नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से ‘कुसुम’ (कृषक उर्जा सुरक्षा और स्थान महाभियान) योजना का शुभारंभ किया गया है. इसके तहत किसानों को अनुदानित दर पर सिंचाई कार्य के लिए सोलर पंप का वितरण और अधिष्ठापन किया जाना है.

इस योजना के अंतर्गत कृषकों को व्यक्तिगत/सामुदायिक स्तर पर 2 एचपी, 3 एचपी और 5 एचपी क्षमता के सोलर पंप सेट उपलब्ध कराई जाएगी. कृषकों को पंप की क्षमता के अनुसार 6/8व्यास की डीप बोंरिग अपने स्तर से करना होगा और 2 एचपी क्षमता के सोलर पंप सेट कुआं में भी अधिष्ठापित करने का आवेदन जमा कर सकते हैं. उक्त योजना के अनुसार 30 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार की ओर से वहन किया जाएगा. शेष राशि राज्य सरकार और लाभुकों की ओर से अंशदान के रूप में वहन करना है.

ये भी पढ़ें-डॉ हर्षवर्धन ने संसद में बताया, 2021 की शुरुआत में आएगी कोरोना वैक्सीन

राज्य सरकार के ने कृषकों/लाभुकों का अंशदान निम्नवत निर्धारित किया है-
1.2 एचपी (एसी & डीसी) -5000/सोलर पंप
2..3 एचपी (एसी & डीसी) -7000/सोलर पंप
3.5 एचपी (एसी & डीसी) -10000/सोलर पंप

इसके लिए जिला कृषि पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी और सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी इच्छुक लाभुकों की सूचि (आवेदन सहित) और लाभुक अंशदान की राशि निदेशक जेडा के पदनाम से निर्गत बैक ड्राफ्ट सहित एक सप्ताह के अंदर जिला विकास शाखा में समर्पित करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details