जमशेदपुरःजिले के किसानों को सब्सिडी में सोलर पंप सेट दिया जाएगा. नवीन और नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से ‘कुसुम’ (कृषक उर्जा सुरक्षा और स्थान महाभियान) योजना का शुभारंभ किया गया है. इसके तहत किसानों को अनुदानित दर पर सिंचाई कार्य के लिए सोलर पंप का वितरण और अधिष्ठापन किया जाना है.
इस योजना के अंतर्गत कृषकों को व्यक्तिगत/सामुदायिक स्तर पर 2 एचपी, 3 एचपी और 5 एचपी क्षमता के सोलर पंप सेट उपलब्ध कराई जाएगी. कृषकों को पंप की क्षमता के अनुसार 6/8व्यास की डीप बोंरिग अपने स्तर से करना होगा और 2 एचपी क्षमता के सोलर पंप सेट कुआं में भी अधिष्ठापित करने का आवेदन जमा कर सकते हैं. उक्त योजना के अनुसार 30 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार की ओर से वहन किया जाएगा. शेष राशि राज्य सरकार और लाभुकों की ओर से अंशदान के रूप में वहन करना है.