झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

सिमडेगाः उपायुक्त की अध्यक्षता में नगर परिषद की समीक्षा बैठक, दिए दिशा-निर्देश - सिमडेगा डीसी ने की बैठक

सिमडेगा डीसी ने नगर परिषद की समीक्षा बैैठक की. जिसमें उन्होंने चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने राजस्व प्राप्ति को लेकर भी कई जरूरी निर्देश दिए.

dc held a meeting
बैठक करते डीसी

By

Published : Dec 4, 2020, 5:02 PM IST

सिमडेगा: उपायुक्त ने नगर परिषद की समीक्षा बैठक की. जिसमे उन्होंने सर्वप्रथम जलापूर्ति शाखा की समीक्षा की. आपूर्ति की जा रही जल की गुणवत्ता की जाेच के निर्देश दिये. संबंधित नगर प्रबंधक औक कनीय अभियंता को वार्डवार सैम्पल कलेक्ट कर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सिमडेगा को जांच हेतु भेजने की बात कही.

नगर परिषद के राजस्व संबंधी समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने होल्डिंग टैक्स के वार्षिक लक्ष्य के विरूद्ध प्रत्येक माह औसत वसूली करने के निर्देश दिये. साथ ही ऐसे बकायेदार जिन्होंने नोटिस प्राप्त करने के बाद भी भुगतान नहीं किया है, उनके विरूद्ध सुसंगत धारा के तहत विधि सम्मत कार्रवाई करने को कहा. वर्षा जल संचयन हेतु निर्देश दिया गया कि वृहत रूप से प्रचार-प्रसार करते हुये ऐसे घर जहां वर्षा जल संचयन बनाने की जगह नहीं है. वो दो-तीन घर का समूह बनाकर वर्षा जल संचयन का निर्माण कर सकते हैं.

डे-एनयूएलएम के घटक मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत् निबंधन कार्यालय से संपर्क स्थापित कर शहरी क्षेत्र में बेरोजगार श्रमिकों को जॉब कार्ड निर्गत करते हुए चल रहे योजनाओं में श्रमिकों को सम्मिलित किया जाना है. आईटीडीए द्वारा निर्मित कियोस्क को जरूरतमंद पंजीकृत स्ट्रीटवेंडर से आवेदन लेकर संबंधित विभाग को भेजने की बात कही. प्रधानमंत्री आवास योजना के समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि फिनिसिंग स्टेज निर्माण किये जा रहे आवासों का गृह प्रवेश 15 दिसंबर, 2020 तक करना सुनिश्चित किया जाए. ऐसे निर्माण किये जा रहे आवास जो रूफ स्टेज में हैं, उनको पूर्ण कराने हेतु विशेष निर्देश देने को कहा. शहर के चौक-चौराहों में लगे हुये सभी हाई मास्क लाइट में सोलर पैनल लगाया जाय. शहर में सभी वार्डो में अवस्थित सामुदायिक भवनों को कार्यालय अपने अधीन रखे और दीवार लेखन करते हुये सामुदायिक भवन का उपयोग और संपर्क दूरभाष संख्या की स्पष्ट विवरणी प्रकाशित करने का निर्देश दिया. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद के अलावे नगर परिषद् के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details