झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

धनबाद: बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि

धनबाद जिले में मंगलवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया है. जहां सांसद पीएन सिंह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया.

dhanbad news in hindi
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि

By

Published : Jun 23, 2020, 4:27 PM IST

धनबाद: शहर के जेसी मल्लिक रोड स्थित भाजपा कार्यालय में मंगलवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया. इस निमित जिला मुख्यालय में परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह द्वारा किया गया. सांसद पीएन सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा और पूर्व महापौर चंद्रशेखर ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया.

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व को किया गया याद
वहीं सांसद पीएन सिंह ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया. साथ ही कहा कि उनके कार्यो के बदौलत ही काश्मीर से नागरिक परमिट प्रणाली खत्म हुआ. देश के आजादी के समय विभाजन के दौरान सनातन संस्कृति वाले बंगाल को पूर्वी पाकिस्तान में शामिल होने से रोका.

ये कार्यकर्ता रहे मौजूद
इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपस्थित सांसद पीएन सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, पूर्व महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, नितिन भट्ट, मिल्टन पार्थ सारथी, संजय झा, अमरेश सिंह और सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details