बोकारोःजिले के दुगदा थाना क्षेत्र के गोलाई चौक स्तिथ गोपाल प्रसाद चौरसिया की दूकान में आग लग जाने से लगभग 6 से 7 लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गई. इस दुकान में रखे दो जेरॉक्स मशीन, एक लैपटॉप, एक लैमिनेशन मशीन, एक फ्रिज और बहुत सारे स्टेशनरी के समान पूरी तरह से राख में तब्दील हो गए. इस हादसे के बाद दुकान के मालिक की चिंता भी बढ़ गई है.
शरारती तत्वों ने दुकान में लगाई आग
बताते चलें कि, गोपाल प्रसाद चौरसिया 40 से 45 वर्षों से जिले के दुगदा स्थित गोलाई चौक में अपनी दुकान चला कर अपना और अपने घरवालों का भरण-पोषण करता था. प्राप्त जानकारी के अनुसार शरारती तत्वों ने दुकान में आग लगाए जाने की घटना को अंजाम दिया गया है. इस हादसे के बाद पूरे परिवार के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.