झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

बोकारोः गुलाई चौक के पास दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख - बोकारो के गुलाई चौक के पास दुकान में आग लग गई

बोकारो जिले के गुलाई चौक स्थित एक दुकान में अचानक आग लग जाने से लाखों की संमत्ति जलकर राख हो गई. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

shop caught fire.
आग पर काबू पाते दमकल कर्मी.

By

Published : Jun 23, 2020, 6:48 PM IST

बोकारोःजिले के दुगदा थाना क्षेत्र के गोलाई चौक स्तिथ गोपाल प्रसाद चौरसिया की दूकान में आग लग जाने से लगभग 6 से 7 लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गई. इस दुकान में रखे दो जेरॉक्स मशीन, एक लैपटॉप, एक लैमिनेशन मशीन, एक फ्रिज और बहुत सारे स्टेशनरी के समान पूरी तरह से राख में तब्दील हो गए. इस हादसे के बाद दुकान के मालिक की चिंता भी बढ़ गई है.

शरारती तत्वों ने दुकान में लगाई आग
बताते चलें कि, गोपाल प्रसाद चौरसिया 40 से 45 वर्षों से जिले के दुगदा स्थित गोलाई चौक में अपनी दुकान चला कर अपना और अपने घरवालों का भरण-पोषण करता था. प्राप्त जानकारी के अनुसार शरारती तत्वों ने दुकान में आग लगाए जाने की घटना को अंजाम दिया गया है. इस हादसे के बाद पूरे परिवार के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें-ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प, आगजनी के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज

एक तरफ कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन से देश बेरोजगारी का दंश झेल रहा है. वहीं दूसरी ओर दुकान जल जाने से पूरा परिवार भूखमरी की कगार पर आ गया है. मौके पर पहुंची दुग्ध पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details