झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

मोदी वादे पूरे नहीं करे तो रासलीला और राहुल अच्छी योजना लाए तो कैरेक्टर ढीला: शत्रुघ्न सिन्हा

रांची लोकसभा सीट के प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारक शत्रुघ्न सिन्हा रांची में हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने जहां जनता से वोट की अपील की, तो वहीं मोदी सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला.

कांग्रेस के स्टार प्रचारक शत्रुघ्न सिन्हा

By

Published : May 2, 2019, 4:32 PM IST

रांची: रांची लोकसभा सीट के महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारक शत्रुघ्न सिन्हा प्रचार करने रांची पहुंचे. इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने जनता से सुबोधकांत सहाय के लिए वोट की अपील की और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.

कांग्रेस के स्टार प्रचारक शत्रुघ्न सिन्हा


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री वादे कर काम पूरा ना करें तो रासलीला है और राहुल गांधी अच्छी योजनाओं को धरातल पर लाना चाहते हैं तो कैरेक्टर ढीला है. ऐसा अब इस देश में नहीं चलेगा. इस बार कांग्रेस के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार आएगी और मोदी सरकार जाएगी.


उन्होंने सुबोधकांत सहाय के लिए प्रचार में आने की वजह को बताते हुए कहा कि पॉलिटिकल करियर की शुरुआती दौर में पब्लिक लाइफ में लाने के लिए उन्होंने ही ट्रेनिंग देने का काम किया था. उन्होंने कहा कि उनकी उम्र मुझसे कम है. लेकिन अनुभव मुझसे ज्यादा है. ऐसे में मेरा दायित्व बनता है कि मैं उनकी जीत के लिए प्रचार करूं.


उन्होंने ने कहा कि बीजेपी में अहंकार और तानाशाही रवैया देख कर मैंने कांग्रेस में आने का फैसला लिया. उन्होंने कहा लालकृष्ण आडवाणी, अरुण शौरी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा जैसे बड़े नेताओं की प्रताड़ना देख यह फैसला लिया है. क्योंकि बीजेपी वन मैन शो और 2 मैन आर्मी की पार्टी है.


वहीं, कांग्रेस ग्रैंड ओल्ड पार्टी है. उन्होंने कहा कि उनका राजनीतिक लालन-पालन और पोषण नानाजी देशमुख, अटल बिहारी वाजपेई और आडवाणी के हाथों हुआ. लेकिन वर्तमान में बीजेपी की स्थिति पहले जैसी नहीं रही है.


उन्होंने अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के प्रचार में लखनऊ जाने की बात कहते हुए कहा कि इसकी जानकारी आलाकमान को है और सोशल एक्टिविस्ट और रामायण परिवार की मुखिया होने के नाते उनके प्रचार में जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि पत्नी पूनम सिन्हा रामायण परिवार की गृहमंत्री है और देश के गृह मंत्री के खिलाफ समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रही है. इसलिए पति धर्म निभाने की हैसियत से जा रहा हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details