दुमकाः जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव में एक ट्रक ने सड़क के किनारे खड़े एक ऑटो को टक्कर मार दी. इस घटना में एक ही परिवार के 7 लोग घायल हो गए. घायलों में दो महिला और पांच पुरुष हैं. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर सभी घायलों को दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. घायलों में एक की हालत गंभीर है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में साढ़े सात लाख प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाना चुनौती, पलायन के लिए मजदूर बेबस