झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

सैकड़ों सुरक्षा गार्ड पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री के आवास, कहा-काम नहीं मिलने पर करेंगे भूख-हड़ताल - स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी

रांची में पिछले 4 महीनों से सदर अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों को काम से हटा देने के बाद सुरक्षाकर्मियों का विरोध लगातार जारी है. सुरक्षाकर्मियों  ने कहा काम नहीं मिलने पर अनिश्चितकालीन भूख-हड़ताल करेंगे.

सुरक्षाकर्मियों का विरोध लगातार जारी

By

Published : Jun 25, 2019, 9:59 PM IST

रांची: पिछले 4 महीनों से सदर अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों को काम से हटा देने के बाद सुरक्षाकर्मियों का प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी को लेकर मंगलवार को रांची जिला सुरक्षाकर्मी संघ ने स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के आवास का घेराव किया. लेकिन स्वास्थ्य मंत्री के मौजूद नहीं रहने के कारण सुरक्षाकर्मियों ने घेराव और भूख हड़ताल के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया.


घेराव करने पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि जिस प्रकार से पिछले 4 महीनों से सरकार द्वारा हम लोगों को काम से हटा दिया गया है और हमारी जगह होमगार्ड के जवानों की नियुक्ति कर दी गई है. इससे रांची के 155 सुरक्षाकर्मियों की नौकरी चली गई है. जिस वजह से हम लोगों को अपना जीवन जीने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

सुरक्षाकर्मियों का विरोध लगातार जारी


इसीलिए हम लोग अपनी मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के आवास का घेराव और भूख हड़ताल पर जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया था, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर नहीं रहने के कारण हम लोगों को अपने पूर्व से निर्धारित भूख हड़ताल का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ रहा है. सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करती है तो हम अपना प्रदर्शन और भी उग्र करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details