रांची: रामनवमी त्योहार के मद्देनजर झारखंड पुलिस के स्पेशल ब्रांच ने सभी जिले के एसपी को अलर्ट जारी किया है. स्पेशल ब्रांच के द्वारा रामनवमी पर अनहोनी की आशंका को लेकर संवेदनशील जगह और रामनवमी झांकी के दौरान अति संवेदनशील रूट की लिस्ट तैयार कर सभी जिलों के एसपी को भेजा गया. स्पेशल ब्रांच ने सभी जिलों के डीसी और एसपी को इस बाबत पत्र भेजकर अलर्ट जारी किया है.
रामनवमी को लेकर पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. त्योहार के दिन हुड़दंगियों के ऊपर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. पर्व के दौरान माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने पर पुलिस उसे चिन्हित कर जेल भेजने की तैयारी कर चुकी है.
शहर में हर तरफ फोर्स तैनात
राजधानी सहित हर सवेदनशील शहरों के लगभग हर चौक-चौराहों से आने-जाने वालों पर पुलिस CCTV कैमरे से निगरानी रखेगी. पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स मंगाकर शहर के सुरक्षा में तैनात किया जा रहा है. पुलिस मुख्यालय के तरफ से संवेदनशील जिलों के एसपी को यह निर्देश जारी किया गया है कि उन्हें अगर अतिरिक्त फोर्स की जरूरत है तो वे मुख्यालय से संपर्क करें.
सोशल मीडिया पर नजर
सभी जिलों के एसपी को यह निर्देश दिया गया है कि वह संवेदनशील जगह पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती करें, साथ ही स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक पर विशेष नजर रखें. स्पेशल ब्रांच ने सांप्रदायिक कांड में शामिल आरोपियों, शराब और पशुओं की तस्करी करने वालों की सूची भी जिलों के एसपी को उपलब्ध करवाई है. सभी एसपी को यह निर्देश दिया गया है कि वह ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई करें.
राजधानी में आदेश जारी
रांची एसएसपी ने अपने सभी थाना प्रभारियों को सख्त आदेश दिया है कि वह रामनवमी के दिन सक्रिय रहें. वे लगातार अपने-अपने क्षेत्र में गश्त लगाते रहे. किसी प्रकार की सूचना मिलने पर अपने आसपास से सटे थाना प्रभारी और डीएसपी से संपर्क स्थापित कर आम लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करें. इसके अलावा सभी थाना प्रभारी अपने-अपने पीसीआर, टाइगर पुलिस और बीट पुलिस में लगातार संपर्क स्थापित करते रहे ताकि पूरे शहर की जानकारी उन्हें मिल सके.