झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

सरायकेला: सड़क पर उतरे ब्यूटी पार्लर और सैलून संचालक, शांति मार्च निकाल दुकानें खोलने की मांग - ब्यूटी पार्लर और सैलून संचालक ने निकाला शांति मार्च

सरायकेला, खरसावां जिले में झारखंड में सरकार ने अनलॉक लागू होने के बाद भी ब्यूटी पार्लर और सैलून खोलने की इजाजत नहीं है. इसी को लेकर नई जागृति संघ के बैनर तले सैलून और ब्यूटी पार्लर संचालकों ने सड़क पर शांति मार्च निकाला है. जहां सरकार से दुकानों को खोलने की अनुमति मांगी है.

seraikela news in hindi
ब्यूटी पार्लर और सैलून संचालक

By

Published : Jun 25, 2020, 7:54 PM IST

सरायकेला, खरसावां: झारखंड में कोविड-19 को लेकर पिछले 3 महीनों से सैलून और ब्यूटी पार्लर बंद है. इसी के तहत ब्यूटी पार्लर और सैलून संचालकों ने सड़क पर शांति मार्च निकालकर सरकार से सैलून खोले जाने की मांग की है.

ब्यूटी पार्लर और सैलून खोले जाने की मांग
नई जागृति संघ के बैनर तले जिले के सैलून संचालक और ब्यूटी पार्लर संचालकों ने सरकार के समक्ष अविलंब ब्यूटी पार्लर और सैलून खोले जाने की मांग रखी है. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सैलून और ब्यूटी पार्लर संचालक अपने परिवार के संग सड़क पर उतर गए है. जहां शांति मार्च निकाला हाथों में तख्तियां लेकर अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखा है. संचालकों ने पुरजोर तरीके से अपनी मांग को उठाया है. साथ ही सैलून संचालकों ने मांग की है कि सैलून और ब्यूटी पार्लर को अविलंब लोगों से मुक्त किया जाए.

इसे भी पढ़ें-रांची के मांडर में दर्दनाक हादसा, कुएं में डूब रही बेटी को बचाने में नाकाम रहा पिता, दोनों की मौत

परिवार के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न
शांति मार्च में शामिल ब्यूटी पार्लर संचालक महिलाओं ने बताया कि 3 महीने से ब्यूटी पार्लर बंद होने के कारण परिवार के सामने आर्थिक संकट आ गया है. ऐसे में सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करें. गौरतलब है कि झारखंड में अभी सरकार ने अनलॉक होने के बावजूद ब्यूटी पार्लर और सैलून खोलने की इजाजत नहीं दी है. ऐसे में इन ब्यूटी पार्लर और सैलून संचालकों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details