सरायकेला, खरसावां: झारखंड में कोविड-19 को लेकर पिछले 3 महीनों से सैलून और ब्यूटी पार्लर बंद है. इसी के तहत ब्यूटी पार्लर और सैलून संचालकों ने सड़क पर शांति मार्च निकालकर सरकार से सैलून खोले जाने की मांग की है.
ब्यूटी पार्लर और सैलून खोले जाने की मांग
नई जागृति संघ के बैनर तले जिले के सैलून संचालक और ब्यूटी पार्लर संचालकों ने सरकार के समक्ष अविलंब ब्यूटी पार्लर और सैलून खोले जाने की मांग रखी है. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सैलून और ब्यूटी पार्लर संचालक अपने परिवार के संग सड़क पर उतर गए है. जहां शांति मार्च निकाला हाथों में तख्तियां लेकर अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखा है. संचालकों ने पुरजोर तरीके से अपनी मांग को उठाया है. साथ ही सैलून संचालकों ने मांग की है कि सैलून और ब्यूटी पार्लर को अविलंब लोगों से मुक्त किया जाए.