जमशेदपुर: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां रणनीति बनाने में जुट गई है. वहीं जनता दल यूनाइटेड झारखंड में अकेले दम पर पूरे 81 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने पार्टी की चुनावी रणनीति का खुलासा करते हुए बताया है कि पार्टी झारखंड में नए चेहरे के साथ चुनाव लड़ेगी.
झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर ताल ठोकेंगे नीतीश, सालखन मुर्मू होंगे CM उम्मीदवार - सीएम नीतीश कुमार
जनता दल यूनाइटेड झारखंड में अकेले दम पर पूरे 81 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने पार्टी की चुनावी रणनीति का खुलासा करते हुए बताया है कि पार्टी झारखंड में नए चेहरे के साथ चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी 81 विधानसभा सीट पर अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी. सीएनटी-एसपीटी एक्ट और भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन का मुद्दा उनका चुनावी मुद्दा होगा.
उन्होंने कहा कि पार्टी 81 विधानसभा सीट पर अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी. सीएनटी-एसपीटी एक्ट और भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन का मुद्दा उनका चुनावी मुद्दा होगा. सालखन मुर्मू ने कहा है कि वो जल्द खुलासा करेंगे कि वो किस विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जेएमएम को ज्यादा कुछ मिलने वाला नहीं है, जबकि भाजपा के प्रति आदिवासियों में आक्रोश है.
प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि झारखंड में वो खुद नेतृत्व कर रहे हैं ऐसे में अब जनता को तय करना है कि मुख्यमंत्री कौन होगा. रघुवर दास हेमंत सोरेन या सालखन मुर्मू. उन्होंने बताया है कि जेएमएम को छोड़ झारखंड में जितनी भी नामधारी पार्टी है उन्हें अपने साथ शामिल करेंगे. उन्होंने भाजपा का साथ देने वाली पार्टी आजसू के सुप्रीमो सुदेश महतो को नीतीश जी के साथ जुड़ने का निमंत्रण देते हुए कहा है कि वर्तमान में भाजपा का हवा गर्म है. ऐसे में आजसू को कितना सीट मिलेगा पता नहीं, लेकिन आजसू अगर साथ देती है तो उन्हें ज्यादा सीट यहां मिलेगा.