झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

साहिबगंजः गलवान घाटी के शहीदों को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि, केंद्र सरकार पर साधा निशाना - congress party paid tribute to martyred soldiers in sahibganj

पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गलवान घाटी पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मंत्री आलमगीर आलम ने केंद्र सरकार पर जवानों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया.

tribute to martyred soldiers.
कांग्रेस ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि.

By

Published : Jun 26, 2020, 8:43 PM IST

साहिबगंज: पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मौन धारण कर गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजली अर्पित की. इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.


जवानों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़
मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने केंद्र सरकार पर जवानों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. साथ ही चीन द्वारा भारत भुमि पर किए गए कब्जे को खाली कराने की भी मांग की. मंत्री आलम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके कार्यकर्ता सेना और देश के साथ पूरी ताकत लगाकर खड़ी है. उन्होंने केंद्र सरकार पर सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर: गलवान घाटी में शहीद हुए जवान के घर पहुंचे विधायक, दिया 51-51 हजार रुपये का चेक

केंद्र सरकार की नीति की आलोचना
वहीं, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव तनवीर आलम ने कहा कि हम चाहते है कि हमारी भुमि की तरफ आंख गड़ाए चीन को माकुल जवाब केंद्र सरकार दें. उन्होने गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों के जज्वे को सलाम करते हुए सेना को सीमा पर निहत्थे भेजने की केंद्र सरकार की नीति की भी आलोचना की.

15 जून की रात लद्दाख के गलवान घाटी पर भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद देशवासियों में काफी आक्रोश है और लगातार सरकार से चीन को जवाब देने की मांग कर रहे है. साथ ही सभी लोगों से चाइनीज सामन का भी बहिष्कार करने की अपील की जा रही है. शुक्रवार को धनबाद में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है और साथ ही मामले में सरकार से जवाब दिए जाने की मांग की है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details