जमशेदपुर: घटना देर रात की है, जहां एक अनियंत्रित हाइवा फुटपाथ और जुस्को के कार्यालय के दीवार को तोड़ते हुए अंदर जा घुसा. हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन जुस्को प्रबंधन को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद हाइवा चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया.
दरअसल, बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित कीनन स्टेडियम की ओर से तेज गति से बिष्टुपुर की ओर जा रहे हाइवा अनियंत्रित होकर जुस्को कार्यालय के परिसर में जा घुसा. इस दौरान हाइवा ने जुस्को के दीवार को भी तोड़ दिया.