गिरिडीह: जिले के तिसरी थाना इलाके में बुधवार की रात बारातियों से लदी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन नाबालिग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया.
बारातियों से भरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, युवक की मौत, 6 बच्चे घायल - स्थानीय अस्पताल
गिरिडीह के तिसरी थाना इलाके में बुधवार की रात बारातियों से लदी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन नाबालिग घायल हो गए.
बताया जाता है कि तिसरी प्रखंड के योगिया पहरी-भंडारी गांव से बारात देवघर के मोहनपुर जा रही थी. इसी दौरान छोटा हाथी सवारी गाड़ी तिसरी पुल मोड़ के पास पलट गई. इस घटना में प्रखंड के बेन्ड्रो निवासी 25 वर्षीय राहुल यादव की मौत हो गई, जबकि योगिया पहरी के रहनेवाले 6 बच्चे विक्रम सिंह, आनंद सिंह, सतीश सिंह, पवन सिंह, मन्नू राणा और सदानंद सिंह घायल हो गए. सभी घायल बच्चे 9 से 15 साल उम्र के हैं. घटना के बाद वाहन का ड्राइवर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया.