झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

बीजेपी के इशारे पर होती है मॉब लिंचिंग, RJD के 5 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल घटनास्थल का करेगी जांच

सरायकेला में हुए मॉब लिंचिंग की घटना पर आरजेडी ने कहा है कि बीजेपी के इशारे पर ये घटना आपसी सौहार्द बिगाड़ने को लेकर की जाती है. इस तरह की घटना कर बीजेपी अपनी राजनीतिक रोटी सेक रही है.

आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह का बयान

By

Published : Jun 26, 2019, 4:23 AM IST

रांची: सरायकेला में हुए मॉब लिंचिंग की घटना पर आरजेडी ने कहा है कि बीजेपी के इशारे पर ये घटना आपसी सौहार्द बिगाड़ने को लेकर की जाती है. इस तरह की घटना कर बीजेपी अपनी राजनीतिक रोटी सेक रही है. आरजेडी हमेशा से बीजेपी को 'भारत जलाओ पार्टी' कहती है. इस पार्टी के द्वारा आपसी सौहार्द्र वातावरण को बिगाड़ने के मॉब लिंचिंग जैसी घटना अंजाम दिया जाता है.

आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह का बयान


आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि इस पूरी घटना को लेकर आरजेडी के 5 प्रतिनिधिमंडल घटनास्थल जाएगी और पूरे मामले की जांच करेगी. जांच के बाद आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करेगी. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि पार्टी की ओर से बुधवार को 5 सदस्य टीम सरायकेला जाएगी और पूरे घटनाक्रम की जांच करेगी. बता दें कि 17 जून की रात धतकीडीह गांव के लोगों ने युवक तबरेज अंसारी को चोरी के आरोप में पीटा था.


ग्रामीणों का आरोप है कि तबरेज अपने दो साथियों के साथ कमल महतो के घर चोरी की मंशा से घुसने की कोशिश कर रहा था. ग्रामीणों का कहना है कि जब तबरेज को पकड़ा गया उसके दो साथी नुमैर अली और शेख इरफान भाग निकले थे. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें तबरेज को ग्रामीणों द्वारा पीटा जा रहा था. इस मामले पर पुलिस प्रशासन संज्ञान लेते हुए एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details