झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

चुनाव में हार से बौखलाया आरजेडी, कहा- बीजेपी को जनादेश से नहीं बल्कि EVM के कमाल से मिली जीत - झारखंड न्यूज

लोकसभा चुनाव में हार मिलने के बाद झारखंड आरजेडी ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान आरजेडी के नेताओं ने कहा कि जो कमी लोकसभा चुनाव में रह गई उसे विधानसभा चुनाव में ठीक किया जाएगा.

आरजेडी नेताओं का बयान

By

Published : May 27, 2019, 7:30 PM IST

रांची: लोकसभा चुनाव 2019 खत्म होने के बाद आरजेडी प्रदेश कार्यालय में कार्यकारिणी की बैठक कर समीक्षा की गई. इसमें लोकसभा चुनाव के दोनों सीट पलामू और चतरा में राष्ट्रीय जनता दल करारी हार के बाद आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें चुनाव की समीक्षा और राजनीतिक परिदृश्य पर विस्तार पूर्ण चर्चा की गई.

आरजेडी नेताओं का बयान

प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि समीक्षात्मक बैठक की गई है. पूरे देश में विपक्ष हारा है, लेकिन झारखंड में वो क्यों हारे हैं. इसके लिए राष्ट्रीय जनता दल की ओर से एक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा. इस दौरान कमियों को दूर किया जाएगा. चतरा लोकसभा सीट से करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल के चतरा प्रत्याशी सुभाष यादव ने कहा कि सामाजिक लड़ाई के लिए आरजेडी हमेशा पक्षधर रहा है, लेकिन भोली-भाली जनता इसको समझ नहीं पाई. उन्होंने कहा कि वो कोशिश करेंगे कि लोकसभा चुनाव में करारी हार हुई है उसकी भरपाई विधानसभा में हो.


वहीं पलामू लोकसभा सीट से हारने के बाद घूरन राम ने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में आंकड़े के साथ जीत हासिल की है. इससे स्पष्ट हो जाता है कि यह जनता का जनाधार नहीं बल्कि EVM का कमाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details