झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

झारखंड में कम नहीं होगी CRPF बटालियन, एंटी नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा के बाद लिया गया निर्णय - सीआरपीएफ डीजी

झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन की सीआरपीएफ डीजी राजीव राय भटनागर ने सोमवार को समीक्षा की. सरायकेला में नक्सली हमले में पांच जवानों की मौत के बाद सीआरपीएफ डीजी का यह पहला झारखंड दौरा था. इस दौरान सीआरपीएफ को लेकर विशेष एक्शन प्लान पर भी चर्चा की गई. सीआरपीएफ डीजी ने झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की.

सीआरपीएफ डीजी के साथ बैठक करते सीएम

By

Published : Jun 25, 2019, 2:37 AM IST

रांची: झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन की सीआरपीएफ डीजी राजीव राय भटनागर ने सोमवार को समीक्षा की. सरायकेला में नक्सली हमले में पांच जवानों की मौत के बाद सीआरपीएफ डीजी का यह पहला झारखंड दौरा था. जानकारी के मुताबिक, कुछ महीने पहले सरायकेला से एक कंपनी हटाकर छतीसगढ़ शिफ्ट किया जाना था, लेकिन वर्तमान में सरायकेला में नक्सल गतिविधियां बढ़ने के बाद सीआरपीएफ की कंपनी को नहीं हटाने का फैसला लिया गया है.


इस दौरान सीआरपीएफ को लेकर विशेष एक्शन प्लान पर भी चर्चा की गई. सीआरपीएफ डीजी ने झारखंड मंत्रालय में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. इसके बाद राज्य पुलिस मुख्यालय में डीजीपी कमल नयन चौबे, एडीजी ऑपरेशन मुरारीलाल मीणा, एडीजी स्पेशल ब्रांच अजय कुमार सिंह, आईजी अभियान आशीष बत्रा, झारखंड सेक्टर सीआरपीएफ के आईजी संजय आनंद लाठकर, कुलदीप सिंह व आईबी के अधिकारियों के साथ बैठक की.


समन्यव पर दिया गया जोर
डीजीपी कमल नयन चौबे ने बताया कि बैठक के दौरान राज्य पुलिस और सीआरपीएफ के साथ समन्वय के साथ अभियान चलाकर अभियान चलाने की चर्चा हुई. झारखंड में सीआरपीएफ की 20 और कोबरा बटालियन की दो कंपनियां नक्सल विरोधी अभियान में लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details