रांची: विदेशों से फंड पाकर झारखंड में काम करने वाली 88 संस्थाओं की तीसरी जांच रिपोर्ट सीआईडी ने झारखंड के डीजीपी और गृह सचिव को सौंप दी है. तीसरी जांच रिपोर्ट में सीआईडी ने झारखंड में काम कर रहे 10 संस्थाओं में अनियमितता की जानकारी दी है. इस मामले को लेकर सीआईडी के तत्कालीन एडीजी अजय कुमार सिंह ने सीबीआई से जांच करवाने की अनुशंसा की है.
एडीजी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि गृह विभाग के आदेश पर राज्य की 88 संस्थाओं में से प्रारंभिक तौर पर 31 संस्थाओं की जांच हुई है, जिसमें सभी संस्थानों में गड़बड़ियां पाई गई है. एडीजी के अनुसार इन संस्थाओं में करोड़ों रुपए के गलत लेखा संधारण, संदिग्ध संधारण, भुगतान की संदिग्ध स्थिति और सरकार को गलत सूचना दिए जाने संबंधी सबूत मिले हैं.