झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

बोकारो पुलिस ने व्यवसायी हत्याकांड का किया खुलासा, पांच अपराधियों ने वारदात को दिया था अंजाम - ration businessman murder case in Bokaro

बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने राशन व्यवसाय हत्याकांड का खुलासा किया. इस दौरान एसपी ने कहा कि इस हत्याकांड में पांच अपराधियों की संलिप्ता सामने आयी है जो जमशेदपुर और बोकारो का है.

ration Businessman murder case revealed in Bokaro
बोकारो एसपी

By

Published : Sep 22, 2020, 7:38 PM IST

बोकारो: जिला पुलिस ने माराफारी थाना क्षेत्र के रितूडीह में राशन व्यवसाय हत्याकांड का खुलासा एसपी चंदन कुमार झा ने की. एसपी चंदन कुमार झा ने कहा कि इस हत्याकांड में पांच अपराधियों की संलिप्ता सामने आयी है.

जमशेदपुर के तीन अपराधी और बोकारो के दो अपराधियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था. जिसमें से एक शूटर भानु मांझी को जमशेदपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि उसके साथ आकाश सिंह देव को बोकारो पुलिस ने अपने साथ जमशेदपुर से बोकारो लायी और उसे जेल भेज दिया है. वहीं, तीसरा आरोपी जमशेदपुर का ही राजीव राम है जो इस समय रांची जेल में बंद है. जबकि दो अन्य जो बोकारो के हैं शहनवाज अहमद और अमिर अंसारी उनको दो दिन पहले ही पुलिस ने अपराध की योजना बनाते बालीडीह थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. पांचो की संलिप्तता उजागर होने के बाद बोकारो पुलिस ने राहत की सांस ली.

पुलिस को इनके पास से पहले ही एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, तीन जिदा कारतूस, तीन खोखा, एक मिसफायर कारतूस और एक पीट्ठू बरामद किया था. एसपी चंदन कुमार झा कहा कि जमशेदपुर जेल मे बंद मुख्य शूटर भानू मांझी और रांची जेल में बंद राजीव राम को रिमांड पर लेने को लेकर तैयारी की जा रही है ताकि बोकारो लाकर उससे पूछताछ किया जा सके.

ये भी पढ़े- सरना धर्म कोड को लेकर विधायकों ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा

अपराधियों का मुख्य मकसद गुप्ता स्टोर से पैसे लूटना था. अपराधियों को पता था कि यहां प्रतिदिन लाखों रुपये का सेल होता है और उस दिन अपराधियों को यह पता था कि दुकान में काफी पैसे है. बता दें कि 6 सितंबर को रितूडीह के गुप्ता स्टोर के दो भाईयों राजू गुप्ता और सुरेश गुप्ता को अपराधियों ने गोली मार दी थी. जिसमें राजू गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गयी थी. जबकि दूसरा भाई सुरेश गंभीर रुप से घायल हो गया था.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details