रांची: कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आईं शहर की मेयर आशा लकड़ा की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. होम क्वॉरेंटाइन के गाइडलाइन का पालन करते हुए 1 अक्टूबर को तीसरी बार जांच के लिए उनके लिए गए सैंपल में रिपोर्ट निगेटिव आई है. मेयर आशा लकड़ा ने कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने बाद शनिवार को कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है.
मेयर आशा लकड़ा ने कोरोना से जीती जंग, जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव
रांची की मेयर आशा लकड़ा कई दिनों से कोरोना से संक्रमित थीं. वहीं, 1 अक्टूबर को उनके सैंपल की तीसरी बार जांच के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इस मौके पर मेयर आशा लकड़ा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है.
Ranchi Mayor Asha Lakra corona report came negative
ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश : महिला से गैंगरेप, रिपोर्ट नहीं दर्ज होने पर पीड़िता ने की आत्महत्या
उन्होंने कहा है कि इस बीमारी से लड़ने में सभी ने उनका मनोबल बढ़ाया है. जानकारी के अनुसार 15 सितंबर को कोविड जांच कराने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर वह होम क्वॉरेंटाइन थीं.