झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / briefs

रांचीः DC ने किया इवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, दिए कई निर्देश - बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम स्थित ईवीएम वेयर हाउस

रांची में उपायुक्त छवि रंजन ने मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने वेयर हाउस के गेट पर लगाए गए सील की जांच करते हुए पदाधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था संबंधित जानकारी ली.

Ranchi DC inspects EVM Ware House at morhabadi
इवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण

By

Published : Oct 5, 2020, 6:47 PM IST

रांचीः जिले के उपायुक्त छवि रंजन ने सोमवार को मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम स्थित ईवीएम वेयर हाउस का मंथली निरीक्षण किया. इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन बिहारी, राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि और वेयर हाउस की ड्यूटी पर लगे पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान उपायुक्त ने वेयर हाउस के गेट पर लगाए गए सील की जांच करते हुए पदाधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था संबंधित जानकारी ली. वहीं, राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के सामने वेयर हाउस का सील खोला गया, जिसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने वेयर हाउस का बारीकी से मुआयना किया और विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक पहलुओं की जांच करते हुए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन बिहारी से आवश्यक जानकारी ली.

इवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण

ये भी पढ़ें-मछली मारने के दौरान नदी में फंसा युवक, निकालने के लिए हो रही जद्दोजहद

उपायुक्त ने वेयर हाउस में रखे ईवीएम, सीसीटीवी कैमरे और अन्य उपकरणों की स्थिति और रख रखाव का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि ईवीएम के रख रखाव से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें.

इवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण

जानकरी के अनुसार समय-समय पर इवीएम वेयर हाउस की स्थिति का निरीक्षण कर रख रखाव और तकनीकी उपकरणों की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट राज्य निर्वाचन विभाग को समर्पित करना होता है. इस संबंध में उपायुक्त ने निरीक्षण के बाद जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए प्रतिवेदन राज्य निर्वाचन विभाग को भेजने का निर्देश दिया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details