रांचीः जिले के उपायुक्त छवि रंजन ने सोमवार को मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम स्थित ईवीएम वेयर हाउस का मंथली निरीक्षण किया. इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन बिहारी, राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि और वेयर हाउस की ड्यूटी पर लगे पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान उपायुक्त ने वेयर हाउस के गेट पर लगाए गए सील की जांच करते हुए पदाधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था संबंधित जानकारी ली. वहीं, राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के सामने वेयर हाउस का सील खोला गया, जिसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने वेयर हाउस का बारीकी से मुआयना किया और विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक पहलुओं की जांच करते हुए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन बिहारी से आवश्यक जानकारी ली.
ये भी पढ़ें-मछली मारने के दौरान नदी में फंसा युवक, निकालने के लिए हो रही जद्दोजहद