झारखंड

jharkhand

रामेश्वर उरांव ने फादर स्टेन स्वामी की गिरफ्तारी को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कहा- अर्बन नक्सलवाद के नाम पर प्रताड़ित कर रही केंद्र सरकार

By

Published : Oct 9, 2020, 9:03 PM IST

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने अर्बन नक्सलवाद के नाम पर महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव मामले में फादर स्टेशन स्वामी को हिरासत में लिये जाने की कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. रामेश्वर उरांव ने कहा कि केंद्र सरकार अर्बन नक्सलवाद के नाम पर देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले बुद्धिजीवियों को प्रताड़ित करने की कार्रवाई कर रही है.

Rameshwar Oraon called father Stan Swamy arrest unfortunate
रामेश्वर उरांव ने फादर स्टेन स्वामी की गिरफ्तारी को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

रांचीःझारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने शुक्रवार को अर्बन नक्सलवाद के नाम पर महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव मामले में फादर स्टेशन स्वामी को हिरासत में लिये जाने की कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अर्बन नक्सलवाद के नाम पर देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले बुद्धिजीवियों को प्रताड़ित करने की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें-BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने की बाबाधाम में पूजा, हेमंत सरकार पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि फादर स्टेन स्वामी 25 वर्षां से रांची में रहकर जनजातीय समुदाय के उत्थान में जुटे हैं. ऐसे में अर्बन नक्सलवाद के नाम पर उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी भीमा कोरेगांव मामले में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार के इशारे पर महाराष्ट्र पुलिस स्टेन स्वामी के घर कई बार छापेमारी कर चुकी है. बार-बार इस तरह की कार्रवाई से कई सवाल खड़े होते हैं.

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार जिस तरह से विभिन्न जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. वह सर्वविदित है. जल्द ही अदालत से न्याय मिलने की उम्मीद है. केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने के साथ ही संवैधानिक संस्थाओं की गरिमा को कम किया जा रहा है. इसका परिणाम आने वाले समय में देश की जनता को भुगतना पड़ेगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details